महत्वपूर्ण सूचना: दिनांक 06/11/2024 एवं अग्रेतर प्रथम सुनवायी हेतु नियत द्वितीय अपील तथा शिकायतों के नोटिस, तिथियों की जानकारी, अंतरिम/अंतिम आदेशों की प्रतियां आयोग कार्यालय द्वारा संबंधित पक्षों को ईमेल तथा मैसेज के रूप में भी प्रेषित की जा रही हैं। उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से अपेक्षित है कि उनके द्वारा द्वितीय अपील तथा शिकायतों तथा उनसे संबंधित किसी भी प्रकार के पत्राचार में अपना मोबाईल नम्बर तथा ईमेल आई.डी. अवश्य अंकित की जाये।

 

 

 

 

PIO (लोक सूचना अधिकारी) FAO (अपीलीय अधिकारी)
Under Secretary
अनु सचिव
Deputy Secretary
उप सचिव